Pathankot City
कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसका कारण यह है कि लोग बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क को लगता है भूल ही गए हैं। नतीजतन कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। हालांकि अभी जिले में कोरोना का दूसरा चरण शुरू नहीं हुआ है। अगर हालात यही रहे तो इसके परिणाम जरूर घातक हो सकते हैं।
–जिले में अब तक 5907 कोरोना पाजिटिव।
–164 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत।
–5714 कोरोना से ठीक हुए।
–अब तक 142125 लोगों की हो चुकी सैंपलिग।
–135286 लोगों की सैंपलिग रिपोर्ट रह चुकी नेगेटिव।
— 30 एक्टिव केस।
— पाजिटिव कोरोना का ग्राफ 6.1 पहुंचा।
………….
लोगों महामारी का प्रकोप देख कर भी बन रहे अंजान
जिले में पिछले दो महीनों में केस कम ही आ रहे थे। जैसे ही लोग कोविड-19 के नियमों को अनदेखा करते गए कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ता गया। लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में एकत्रित होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
दुकानों के एंट्री प्वाइंट पर कोई व्यवस्था नहीं
बाजार में जितनी भी दुकानें है सब पर पहले एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर होता था। दुकान के बाहर फिजिकल डिस्टेंस के सर्कल भी बनाए होते थे। जैसे ही कोरोना थोड़ा थम सा गया तो दुकानों के बाहर न तो डिस्टेंस सर्कल दिखे और न ही एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर।
…..
50 लोगों के हो चुके अब तक चालान: एसएसपी गुलनीत खुराना
एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि जिले में कोविड-19 की नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 के करीब कोविड-19 नियमों की उल्लघंन करने वालों के चालान काटे गए हैं, प्रत्येक थाना मुखी को सूचित कर दिया गया है कि आपने क्षेत्रों में नाके लगाकर जांच की जाए कि कहीं कोई कोविड नियमों की धज्जियां तो नहीं उड़ा रहा। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंस बनाकर नहीं रखता तो उसे सरकार गाइडलाइन के अनुसार हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
..
जिले में बढ़ाई सैंपलिग, रोज सात सौ के करीब हो रहे सैंपल
सिविल सर्जन डा. विनोद सरीन ने कहा कि बाकी जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों के देखते हुए जिले में सैंपलिग बढ़ा दी गई है। रोज सेहत विभाग की अलग-अलग टीमों की ओर से सात सौ के करीब लोगों की सैंपलिग की जा रही है। जिले में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टीचरों व विद्यार्थियों की सैंपलिग भी की जा रही है। अभी तक किसी भी बच्चे व अध्यापक की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं पाई गई है।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()