Pathankot City
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को समर्पित 147 फुट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश एग्जीक्यूटिव सदस्य अंशुल शर्मा व प्रधान रकित महाजन ने किया। यह यात्रा शहीदी चौक से शुरू की गई, जोकि विभिन्न बाजारों से होते हुए शहीदी चौक में संपन्न हुई। इस यात्रा में 150 से अधिक विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंशुल शर्मा व रकित महाजन ने कहा देश की आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इन शहीदों ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह युवाओं के लिए हमेशा ही प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। इन शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली फिजा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने युवाओं को कहा कि युवा वर्ग को कताई भी शहीदों की कुर्बानियों को भूलना नहीं चाहिए। इस यात्रा में उपस्थित छात्राओं का भी जोश देखने को मिला। उन्होंने बाजारों में ‘फूल नहीं चिगारी है, हम भारत की नारी है’ जैसे नारों से शक्ति प्रदर्शन किया। छात्रा प्रमुख पल्लवी शर्मा ने कहा बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा से कार्य करती रही है व भविष्य में भी उनका ये प्रयास जारी रहेगा।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()