विधायक ने युवाओं को बांटी स्पो‌र्ट्स किटें

हल्का भोआ के अधीन आते गांव सहिबचक्क में शहीद सिपाही सुनील कुमार क्रिकेट क्लब ने प्रधान सुनील कुमार बाबा की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान विधायक जो¨गदर पाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान प्रधान सुनील कुमार बाबा ने विधायक को युवाओं को आ रही मुश्किलों के बारे अवगत करवाते हुए कहा कि हमारे गांव में युवाओं के खेलने के लिए मैदान नहीं हैं। विधायक जो¨गदर पाल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि गांव के लिए अलग से खेल मैदान का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होने कहा कि हमारी सरकार युवाओ को रोजगार देने के साथ साथ उनको खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हर मदद करने के लिए बचनबद्ध हैं। इस दौरान उन्होने युवाओ को खेलो का सामान भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव बोबी सैनी, ज¨तदर कुमार, मुकेश कुमार, डिम्पल, अशोक कुमार, सोहन लाल, कश्मीर ¨सह, राजू दरसोपुर, कर्ण निश्चल, पदम ¨सह, युगराज ¨सह, कृष्ण कुमार, मनदीप सैनी, मोहित सरना, ¨पटू आदि उपस्तिथ थे।

हल्का भोआ के अधीन आते गांव सहिबचक्क में शहीद सिपाही सुनील कुमार क्रिकेट क्लब ने प्रधान सुनील कुमार बाबा की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान विधायक जो¨गदर पाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान प्रधान सुनील कुमार बाबा ने विधायक को युवाओं को आ रही मुश्किलों के बारे अवगत करवाते हुए कहा कि हमारे गांव में युवाओं के खेलने के लिए मैदान नहीं हैं।

विधायक जो¨गदर पाल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि गांव के लिए अलग से खेल मैदान का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार युवाओ को रोजगार देने के साथ साथ उनको खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हर मदद करने के लिए बचनबद्ध हैं।

इस दौरान उन्होने युवाओ को खेलो का सामान भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव बोबी सैनी, ज¨तदर कुमार, मुकेश कुमार, डिम्पल, अशोक कुमार, सोहन लाल, कश्मीर ¨सह, राजू दरसोपुर, कर्ण निश्चल, पदम ¨सह, युगराज ¨सह, कृष्ण कुमार, मनदीप सैनी, मोहित सरना, ¨पटू आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *