राष्ट्रीय ¨हदू सेना व मामून मेन बाजार मार्केट के दुकानदारों की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व पाकिस्तान के जनरल कमर बाजवा का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया या।
इस मौके पर मुख्य रुप में राष्ट्रीय ¨हदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश कालू उपस्थित हुए, जबकि मार्केट की तरफ से चेयरर्मन दलबीर ¨सह विशेष तौर पर शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश कालू ने कहा कि गत दिवस एलओसी पर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की सेना की बार्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के सूबेदार परमजीत ¨सह व बीएसएफ जवान प्रेम सागर के शव के साथ जो बर्बरता की हैं, इस घटना से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अब पुरा हिसाब चुकता करने का समय आ गया हैं। भारतीय सेना तुरंत पाकिस्तान कश्मीर में घूस कर हमला कर शहीद जवानों का बदला ले, अब पानी सर से निकल गया हैं और सेना के जवानों को शहीद होता नहीं देख सकते। इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन जो¨गद्र बिट्टा, जिला अध्यक्ष अशोक सलारिया, पंजाब उपप्रधान सु¨रद्र महाजन, युवा प्रधान मामून सन्नी खजूरिया, सु¨रद्र कुमार, दुकानदार गुलशन शर्मा, अनिल रामपाल, बिट्टू घूमन, छोटू शर्मा, विनय मेहता, साहिल, काला शर्मा, लक्की, दीपक जम्बाल आदि मौजूद थे।