जय बाबा ख्वाजा पीर वेलफेयर सोसायटी की तरफ से मोहल्ला पिपलां स्थित दरगाह में करवाया जा रहा नौ दिवसीय वार्षिक मेला श्रद्धापूर्वक सातवें दिन में प्रवेश कर गया। सोसायटी अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे इस 38वें वार्षिक मेले के दौरान चादर चढ़ाने की रस्म गद्दीनशीन बाबा विनोद कुमार बूटी शाह ने निभाई।
इस दौरान सबसे पहले गायक बब्बू खानपुरिया की ओर से विभिन्न कव्वालियां प्रस्तुत की गई। इसके बाद गायक विक्की बादशाह ने ‘कुली यार दी बूहे च पा ला’, ‘मस्ती मस्तां दी’,’दमा दम मस्त कलंदर’,’किसे दी गरीबी दा मजाक नहीं उड़ाइदा’ आदि कव्वालियों से समा बांध दिया।
विक्की बादशाह के गीत ‘मेरे शहनशाह मैनूं..’ ने महफिल लूट ली और पंडाल में बैठे भक्त झूम उठे। मेले में दरगाह सेवादारों, संत महापुरुषों के अलावा विभिन्न राजनीतिक लोगों समेत गणमान्यों ने बाबा जी के दरबार पर हाजिरी लगवाई। अंत में बाबा बूटी शाह ने आए हुए कलाकारों व गणमान्यों को स्मृति ¨चह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक शर्मा, बंटी मेहरा, राहुल, आरके गुप्ता, ¨शगारा, रमेश, नीटर पंडित, गौरव, योगी, लखवीर, जीवन, शालु, हैरी, बचन, कमल, पारूल आदि उपस्थित थे।