सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर की ओर से साथ लगते गांव जैनी में घर-घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए पंफलेट बांटें गए। अध्यापक सुभाष चन्द्र व अन्य अध्यापकगणों की टीम ने गांव जैनी में जाकर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे मुफ्त किताबें, वर्दियां, मिड-डे मील, माई भागो स्कीम के तहत ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं को साईकिल आदि के बारे में बताया।
उन्होने कहा कि जो शिक्षा स्तर प्राईवेट स्कूलों का हैं, उससे बेहतर शिक्षा आज सरकारी स्कूलों में दी जा रही हैं और कोई ज्यादा फीस और फंड़ की भी जरूरत नहीं है। इसलिए लोगों को प्राइवेट स्कूलों का भ्रम त्याग कर सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना चाहिए। इस मौके पर मैडम इंदू, ज्योति और अमिता शर्मा भी मौजूद थे।
theek hai govt teachers baki kr deya nu kainde hai govt schools ch Students nu dakhil krvao apne Children Convent schools ch study krde hai ????? ehda kyun???