नशे के खिलाफ चलाए अभियान में 2 मार्च को सायं पुलिस पार्टी ने रावी दरिया के समीप गांव बेहड़ी बुजुर्ग में एएसआइ इंद्रजीत, एएसआइ दिलबाग ¨सह के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान 12 किलों 200 ग्राम भुक्की समेत एक औरत व एक व्यक्ति को दबोचा है।
आरोपियों की पहचान कमलजीत ¨सह निवासी जालंधर व जसप्रीत कौर निवासी जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
gud work roj koi na koi fadya janda hai mgr main grow kadi police de hath nai aaya