नौजवानों को चाहिए कि वह जिलेभर में लगाए जा रहे रक्तदान कैंपों के दौरान अधिक से अधिक रक्तदान करें, ताकि जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सके।
यह बात जिलाधीश पठानकोट अमित कुमार ने गांव ऐमा गुजरा में प्रोग्रेसिव पठानकोट की ओर से गांव की पंचायत के सहयोग से लगाए गए रक्तदान कैंप के दौरान कही। इस मौके पर सिविल सर्जन पठानकोट डॉ. नरेश कांसरा, एसएमओ डॉ. भूपेंद्र ¨सह, मेंबर प्रोग्रेसिव पठानकोट अनिल बांसल, सरपंच राजेश कुमार, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र पाल, विजय कुमार, सुनीता देवी, डाक्टर माधवी बीटीओ, राज¨वद्र कौर, सुनीता, प्रदीप कुमार भी थे।
उन्होंने बाताया कि इस कैंप के दौरान युवाओं ने 48 यूनिट रक्तदान किया है। इस दौरान उन्होंने गांव ऐमा गुजरा निवासियों व पंचायत की ओर से दिए गये सहयोग को लेकर आभार भी जताया। इस मौके पर जिलाधीश की ओर यह भी ध्यान दिलाया गया कि युवकों की और से एक वाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इसके पश्चात जिलाधीश अमित कुमार द्वारा रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
magr eh pta kithe lagna hai ki aj kis jaghe te rakt dhan shivir lga hoya hai ?????