एवलॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में फेयरवेल पार्टी का आयोजन ¨प्र. मिस मनजीत मल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें प्लस वन के छात्रों ने प्लस टू को विदाई पार्टी दी।
छात्राओं ने भारतीय परिधान में मॉड¨लग की व जूनियर ने सीनियर को टाइटल दिए। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस अवसर पर अंजू को मिस एवलॉन का खिताब मिला, जबकि सलोनी को मिस चार्मिग चुना गया।
¨प्र. मिस मंजीत मल ने छात्राओं को उनके भावी भविष्य हेतु बधाई दी व कहा कि आज का युवा वर्ग कल का भावी भविष्य है। मिस एवलॉन तथा मिस चार्मिग चुनी गई छात्राओं को सम्मानित किया गया।
Congratulations Anju and Saloni both are looking beautiful 🙂