इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन ने स्कूल में टाट बर्तन दिए
पठानकोट | इलेक्ट्रिकडीलर एसोसिएशन की ओर से प्रधान नरेंद्र वालिया के नेतृत्व में दौलतपुर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बैठने हेतु टाट मिड-डे मील खाना बनाना के लिए बर्तन दिए गए। इसमें प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त सचिव सुनील महाजन ने कहा कि एसोसिएशन के साथ जुड़े निष्ठावान सदस्यों की बदौलत ही एसोसिएशन जिला पठानकोट में विभिन्न समाज सेवी प्रकल्पो को अंजाम दे रही है। इस मौके पर चीफ पैटर्न अनिल शर्मा, सलाहकार सुरेश बेरी, अशोक महाजन, चेयरमैन रवि गुप्ता, सीनियर उपाध्यक्ष सतीश वडैहरा, महासचिव जोगिन्द्र सिंह, कैशियर उपेन्द्र सिंह, प्रो. चेयरमैन मनोज वडैहरा, पीआरओ उमेश हंसराज, चेयरमैन राजीव महाजन, अतुल महाजन आैर राजेश महाजन मौजूद रहे।
SOURCE: goo.gl/9MAVIH