डॉ.सुदीप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन एसपी शर्मा की देखरेख में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी में प्रिंसिपल कपूर सिंह और लेक्चरर डॉ. ताज सिंह तोमर की अध्यक्षता में नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार के दौरान बच्चों की नशा विरोधी भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी ने नशे को मानवता का दुश्मन बताते हुए इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे बताया।
इस अवसर पर चेयरमैन एसपी शर्मा ने भी स्टूडेंट्स को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की को-आर्डीनेटर रश्मि शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से छोटे बच्चों की सहायता के लिए भी काम जारी है। यदि कोई बच्चा गुम हुआ आपको मिलता है तो सीधा टोल फ्री नं: 1098 पर निशुल्क कॉल करें ताकि उक्त बच्चों की सहायता की जा सके। स्कूल प्रिंसिपल कपूर सिंह ने उपस्थित बच्चों को कहा कि वह स्वस्थ समाज को बनाने के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या रोकने, सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा युवाओं को नशो से दूर रखने के लिए हमें सदा ही प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सेमिनार आयोजित करने की अपील की। स्कूल प्रबंधन और ट्रस्ट की ओर से भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर करियर अध्यापक डॉ. ताज सिंह तोमर, कैप्टन बृज मोहन शर्मा, निशा, शोभा अत्री, सुरेश अत्री, राहुल इत्यादि उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/3l6v8h