आनंदवाहिनी’ ने कैंसर पीड़ित बच्चे को दी 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद

पठानकोट | आनंदवाहिनीशाखा पठानकोट की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चे की सहायता के लिए आर्थिक मदद की गई। आनंदवाहिनी पंजाब अध्यक्ष सुनीता जंडियाल, पीठ परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जंडियाल, कमल रंधावा, संतोष राणा, सविता और निर्मल कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहीं। अध्यक्ष सुनीता ने बताया कि पीड़ित युवक का कर्क रोग होने के कारण लंबे समय से इलाज चल रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते परिवार उसका इलाज नहीं करवा पा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए आनंदवाहिनी की और से 20000 रुपए की राशि दी गई है।

SOURCE: goo.gl/z2QbXS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *