आर्यगर्ल्स स्कूल रोड से कबीर नगर को जाने वाली सड़क 4.50 लाख रुपए की लागत से बनेगी। शुक्रवार को नगर निगम ने इस सड़क को जेसीबी से उखाड़कर बनवाने का काम शुरू करवा दिया है।
350 फीट लंबी सड़क पर सीमेंट कंक्रीट फ्लोरिंग डाली जाएगी। जहां सड़क बनने से लोगों की चिरलंबित समस्या दूर होगी। वहीं इस रोड से दो कॉलेजों और दो स्कूलों में आने-जाने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। नगर निगम के एसडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि इस सड़क को जल्द बनवाकर आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा। सड़क को बनाने में 20 दिन लगेंगे। इस सड़क से पांच शिक्षण संस्थाओं आर्य महिला कॉलेज, रमा चोपड़ा कॉलेज आईटीआई वुमन, एसडी स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों और अन्य लोग गुजरते हैं। सड़क टूटी होने से वे परेशाान थे। अब सड़क बनने के कारण शाहपुर चौक से शहर में आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया है। वाहनों को खत्री सभा रोड से होते लमीनी और लमीनी से स्वीमिंग पुल रोड से होते हुए मिशन रोड को निकलना पड़ेगा। मेन बाजार से शाहपुर चौक आने वालों का रास्ता पहले जैसा ही रहेगा।
आर्य गर्ल्स स्कूल से कबीर नगर जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।
4.50 लाख की लागत से 350 फीट लंबी रोड बनेगी
SOURCE: goo.gl/oWP1Yd