रैपिडरूरल रिस्पांस स्कीम के तहत जिले को 12 बोलेरो और 7 बाइक मिली हैं, जो कि किसी भी घटना पर 20 मिनट में रिस्पांस देगी। इन नई गाड़ियाें को शुक्रवार एसएसपी राकेश कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रूरल एरिया में गश्त के लिए रवाना किया।
वहीं, भास्कर के रिएलिटी चेक के दौरान कंट्रोल रूम का 100 नंबर बिजी रहा और कुछ समय बाद फोन उठाने पर पुलिस मुलाजिम ने बताया कि अभी उनके पास एक ही लाइन की सुविधा है। ऐसे में बिना सिस्टम को अपग्रेड किए ही नई गाड़ियां सड़क पर दौड़ा दी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले के 8 रूरल पुलिस थानों की 19 बीट बनाई गई हैं, प्रत्येक बीट आबादी एरिया और उनकी संवेदनशीलता को देखकर बनाई है। उन्होंने कहा कि 100 नंबर की सुविधा भी अपग्रेड कर चार लाइन होगी, जिससे नंबर व्यस्त रहने की गुंजाइश कम रहेगी। इसके लिए बीएसएनएल से बातचीत हो रही है, जो कि नए लाइन की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम को कंप्यूटर एडेड डिस्पैच सिस्टम से रैपिड टीम को घटना की सूचना दी जाएगी। प्रत्येक बोलेरो के साथ 4 और बाइक के साथ 2 पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगी। इस मौके पर एसपी डिटेक्टिव मनोहर लाल, डीएसपी सिटी मनोज कुमार, डीएसपी धार कलां रणजीत सिंह भी मौजूद थे।
ट्रिपल आर स्कीम के तहत मिले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसएसपी।
SOURCE: goo.gl/6MmK5i