पठानकोट व सुजानपुर हलके में हुए निकाय चुनावों को लेकर 15 शिकायतें एसएसपी गुलनीत खुराना के पास पहुंची हैं। इसमें पठानकोट के वार्ड नंबर- 25 में भाजपा समर्थक पर हुए हमले के साथ लोगों के पोलिग स्टेशनों पर बड़ी संख्या में एकत्र होने, पोलिग बूथों पर पुलिस कर्मचारियों की कमी व जाली वोट इत्यादि खास तौर पर हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से छिटपुट शिकायतों का निपटारा रविवार को चुनावों के दौरान ही कर दिया गया था, वहीं दूसरी ओर मेला देवी कालड़ा पब्लिक स्कूल में भाजपा समर्थक पर हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले कांग्रेसी वर्करों की शिकायत भी सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा की ओर से की गई है। विजय शर्मा के साथ मंडल अध्यक्ष रोहित पुरी, एडवोकेट राजवीर सिंह, एडवोकेट कुलभूषण मन्हास, विशाल महाजन, वार्ड नंबर 25 के प्रत्याशी हरीश पाल व सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष बिदा सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कुछेक युवाओं ने चुनावों के दौरान गुंडागर्दी का जो नंगा नाच किया है, वह बेहद निदंनीय है। उन्होंने इस हमले में संलिप्त आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि जिस युवक पर हमला हुआ है, उसकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही हैं।