शादी की खरीदारी करने गई महिला के घर से नकदी चोरी

बेटी की शादी की खरीदारी करने गई महिला के घर से करीब चार लाख रुपये के गहने और नकदी चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान सत्या देवी, भारती डडवाल, ज्योति और सुभाष सिंह निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। सभी आरोपित फरार हैं। प्रेम लता निवासी शाहपुरकंडी ने बताया कि वह उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी की शादी अक्टूबर 2020 में थी। 12 जुलाई 2020 को सुबह वह अपनी दोनों बेटियों के साथ शादी का सामान खरीद करने के लिए घर से बाजार गए थे। शाम को ज्यादा लेट होने के कारण वह रात अपने रिश्तेदारों के घर पठानकोट की रुक गए। 13 जुलाई सुबह जब वे घर पहुंचे तो उनके घर के सभी ताले टूटे हुए थे जिसे देख कर उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। भीतर जाकर देखा तो शादी के लिए बेटी के बनवाए गए गहने भी चोरी हो चुके थे। इसके अतिरिक्त नकदी तथा दहेज का अन्य सामान भी नहीं था। महिला ने आरोप लगाया कि इस चोरी की शिकायत उसकी ओर से थाना शाहपुरकंडी पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने जांच में पाया कि उसके पति की दूसरी पत्नी सत्या देवी तथा उसकी लड़कियों द्वारा ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बाद में सत्या देवी तथा उसके परिवार जनों ने माना कि इस चोरी के बदले उनकी ओर से चार लाख रुपये बतौर हर्जाना दिया जाएगा जिसमें से एक लाख रुपये पंचायत के जरिये उसे दिये गए और अब शेष रहती राशि उक्त महिला की ओर से देने क लिए आनाकानी की जा रही है। पैसा न दिये जाने के लिए धमकाया जा रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *