पठानकोट में कोरोना से दो की मौत, 73 नए कोरोना केस रिपोर्ट

जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबकि सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 73 नए पाजिटिव केस सामने आए हैं जिन्हें विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे कोरोना महामारी अपना रंग दिखाने लगी है, ऐसे में लोगों ने अगर सतर्कता नहीं बरती तो परिणाम और घातक साबित हो सकते हैं। अब रोजाना 70 से ऊपर कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। अब तक जिले में 179 कोरोना पीड़ित इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। वहीं सोमवार को 35 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है जिन्हें विभाग की ओर से सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया। एक और बनाया कंटेनमेंट जोन

मोहल्ला सैनघड़ में एक साथ आठ लोग पाजिटिव मिलने के बाद विभाग ने मोहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसी तरह टी-3 आरएसडी कालोनी में एक साथ 11 लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद सेहत विभाग द्वारा इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। अब जिले में एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन व एक कंटेनमेंट जोन एक्टिव चल रहे हैं। विभाग पाजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को ट्रेस करने में लगा है। पाजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को ट्रेस करके उनकी भी विभाग सैंपलिग करेगा और पता लगाया जाएगा कि ओर कोन कोन पाजिटिव है और कोन नेगेटिव। कोरोना से बचने के लिए सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन जरूर करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *