सिविल अस्पताल पठानकोट में रविवार देर शाम कोविशील्ड कंपनी की करीब 21 हजार डोज पहुंची। जिला सेहत विभाग द्वारा सरकार से को वैक्सीन की डिमांड की गई थी लेकिन, उसकी शार्टेज होने के चलते सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की हजारों डोज सिविल में भेज दी गई है। यहां से जिले के प्रत्येक हेल्थ सेंटर में इसे डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। सिविल में वैक्सीन की कमी से चलते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन करवाने वालों को खाली हाथ सेंटरों से लौटना पड़ रहा था। वैक्सीन की कमी के कारण जिले में कुछ सेंटरों पर तो नाममात्र ही वैक्सीनेशन हुई और कुछ सेंटरों पर तो वैक्सीन हुई ही नहीं। वैक्सीनेशन की नहीं आने दी जाएगी कमी