500 करोड़ में बनेगी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा होगी ऊंचाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इस स्मारक को बनाने के लिए मरीन ड्राइव से तीन किलोमीटर दूर एक टापू भी चुन लिया है।
शिवाजी स्मारक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनायक मेटे के अनुसार अरब सागर में बनने वाली छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। इस प्रतिमा की ऊंचाई अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा होगा, जिसकी ऊंचाई 305 मीटर है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में करीब 2300 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
SOURCE: goo.gl/0iKYvd