10वीं के मेधावियों को किया सम्मानित

सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालाचक्क रोड सुजानपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों सीबीएसई की दसवीं कक्षा के घोषित परिणाम में बढि़या अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट की और से सम्मानित किया।

जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पावा व ¨प्रसिपल राकेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी कविता, रुपाली व दीक्षा ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। सूरज ¨सह, ईशात, दाल विलियन, टोन ¨सह ने 9.8 सीजीपीए, दीक्षा ठाकुर, अनुराग ने 9.6 सीजीपीए, हरसिमरण ¨सह, सलोनी, समानिका ने 9.4 सीजीपीए ¨प्रयका, लोटस, मुनीष ने 9.2 सीजीपए प्राप्त किए।

चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पावा व ¨प्रसिपल राकेश ठाकुर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने मेहनत करके अपना व स्कूल का नाम रोशन किया।

1 thought on “10वीं के मेधावियों को किया सम्मानित”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *