सैमिनार में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए अपने मनभाव

आदर्श भारतीय कालेज के जीव विज्ञान सभा की ओर से आज एक बहुत ही प्रभावशाली एवम रौचक सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें 150 के लगभग विद्यार्थीयों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत बढय़िा सुन्दर और प्रभावशाली तरीके से किया।

इस सैमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रिंसीपल डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। मैडम परवीन तेजपाल मैडम परवीन महाजन और परोफैसर विजय सिंह पठानिया ने सफलता पूर्वक तरीके से सारे शिक्षार्थीयों का मार्गदर्शन किया और भाषण भी दिए। सैमीनार का मुख्य आकर्षण विद्यार्थीयों का उत्साह, आत्मविश्वास और प्रभावशाली तरीके से दिये भाषण रहे। पूजा, सुरभी नीतिका, रीतिका, अर्चना और सभी वक्ताओं ने बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *