सेहत विभाग की टीम ने मंगलवार को जिला भर में मुहिम शुरू कर खाद्य पदार्थों के 8 सैंपल भरे।
इन सैंपलों को जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग की लेबोरेटरी में खरड़ भेज दिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएचओ डाक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि टीम ने आज सूजी, ओयल, साल्ट, माउथ फ्रेशनर, हल्दी आदि के सैंपल भरे है तथा इन्हें जांच के लिये भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी ये सैंपल भरने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
gud work ehde nal dukandar purana maal nai bechan ge