वाद सहयोगी, नंगलभूररू गांव नंगल के पंचायत घर में बने सेवा केंद्र में लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। रमेश कुमार, सोनू, र¨वद्र, राजेश, टोनी, अरुण शर्मा, दिनेश, विक्की आदि ने बताया कि आज कल सरकार की ओर से हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है परंतु नंगल सेवा केंद्र में लोगों के आधार कार्ड नहीं बन रहे, जिस कारण लोगों को प्राइवेट दुकानों पर जाकर अधिक पैसे खर्च कर मजबूरन आधार कार्ड बनाने पड़ रहे हैं। लोगों ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की हैं कि नंगल सेवा केंद्र में भी आधार कार्ड बनाए जाए।
वहीं सेवा केंद्र के इंचार्ज का कहना हैं कि अभी तक उन्हें सरकार की ओर से आधार कार्ड बनाने संबंधी कोई फरमान नहीं मिला हैं और न ही उनके पास आधार कार्ड बनाने वाली मशीन उपलब्ध हैं।