Pathankot City



सिविल अस्पताल में 10 प्राइवेट एसी कमरों का निर्माण शुरू

सिविल अस्पताल में 10 प्राइवेट एसी कमरों का निर्माण शुरू

सिविल अस्पताल में 10 प्राइवेट एसी कमरों का निर्माण शुरू

पठानकोट विकास मंच की ओर से प्रधान दिनेश मोदगिल व चेयरमैन नरेन्द्र काला तथा उपचेयरमैन आदेश स्याल की देखरेख में सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर 10 प्राइवेट कमरों के निर्माण कार्य का वीरवार को डिप्टी कमिश्नर नीलिमा व कांग्रेस के जिला प्रधान अनिल विज ने संयुक्त रूप से नींव पत्थर रखा।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन सहित एसएमओ डॉ. भुपेन्द्र ¨सह व डीएचओ डॉ. तरसेम ¨सह तथा डॉ. अत्री सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश ठाकुर,न्यूरो स्पाइन एण्ड ट्रोमा सेंटर के डाक्टर अनिल गर्ग,व्यापार मंडल के चेयरमैन भारत महाजन, समाज सेविका करिश्मा अग्रवाल, खत्री सभा के प्रधान रामपाल भंडारी, सहित गणमान्यों ने शिरकत की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मा. मोहन लाल, सतीश महेन्द्रू, करिश्मा अग्रवाल, वरिन्द्र सहदेव, गोपाल कृष्ण गोलचा, ब्राह्मण सभा प्रधान अश्विनी शर्मा, व्यापार मंडल पठानकोट चेयरमैन भारत महाजन, बी.आर गुप्ता, अशोक वर्मा, पठानकोट व्यापार मंडल प्रधान अनिल महाजन सहित अन्य गणमान्यों ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पठानकोट में सच में सही अर्थों में समाज सेवा की ओर कोई संस्था तन, मन व धन से अग्रसर है तो वह केवल पठानकोट विकास मंच है।

पठानकोट विकास मंच के समूह सदस्य जो इसके साथ जुड़े हुए हैं, बधाई के पात्र हैं। मौके पर विभिन्न प्रवक्ताओं ने अपने सम्बोधन के साथ ही इन 10 एसी युक्त कमरों के निर्माण में अपनी-अपनी तरफ से भी हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

डीसी नीलिमा ने पठानकोट विकास मंच की प्रशंसा की व दूसरी संस्थाओं को उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित किया। विधायक अमित विज के पिता व जिला कांग्रेस के प्रधान अनिल विज ने कहा कि इस कार्य में जो भी सहयोग मंच उनसे चाहेगी व इस समाज सेवा में उनका पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार है।

इस मौके पर प्रधान दिनेश मोदगिल व चेयरमैन नरेन्द्र काला ने कहा कि 25 लाख रुपये की लागत से 10 प्राइवेट कमरे बनवाए जाएंगे जोकि मरीजो को प्राइवेट रूम सरकारी रेट पर मुहैया होंगे।

इस मौके पर आदेश स्याल, रमेश एडवोकेट, एसएस बावा, राजेश समियाल , दीपक शर्मा, पवन खुल्लर, वरिन्द्र सहदेव, अश्विनी बजाज, चमन लाल शर्मा, अमित डोगरा, नरेन्द्र, कुलदीप गोस्वामी, राकेश गुप्ता, जेडी शर्मा, सुरजीत ¨सह, प्रधान राजेश बब्बा, विकास विग, नरेन्द्र ¨नदो, नरेन्द्र महाजन, डॉ. सतपाल, डॉ. ठुकराल, सुनील महाजन, पुनीत शर्मा, बीडी शर्मा, राहुल शर्मा, राज कुमार शर्मा, जोगिन्द्र पटवारी, सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)