Pathankot City



सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी की दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

शाहपुरकंडी की दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

सरकारी-हाई-स्कूल-शाहपुरकंडी-की-दसवीं-कक्षा-का-परिणाम-शानदार-रहा

सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी की दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा
जुगियाल: सरकारी हाई स्कूल शाहपुरकंडी की दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। जानकारी देते हुए मुख्य अध्यापक जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में स्कूल के कुल 75 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 74 विद्यार्थी पास हुए। वहीं 6 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। जिनमें शीतल देवी ने 91अंक लेकर पहला, पुनीत ने 86 अंक लेकर दूसरा और राकेश कुमार ने 85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व अध्यापकों का नाम रोशन किया है। वहीं आज स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

-इसी प्रकार एमजी हाई स्कूल शाहपुरकंडी की दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मार्च 2017 की दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि स्कूल के कुल 33 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी, जिनमें से 12 विद्यार्थियों ने ग्रेड ए प्राप्त किया है। स्कूल की विद्यार्थी देवकी ने 845 प्रतिशत अंक लेकर पहला, शिखा ने 83 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, और अभिषेक ने 83 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ¨प्रसिपल बिमला देवी, अभिषेक शर्मा, अश्विनी शर्मा, सुनील कुमार, विवेक, मैडम कमलेश, सुनीता कुमार, प्रिया, शरणजीत कौर, पूजा देवी, शिवांगी, मनजीत कौर, नेहा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)