विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में करवाई भाषण प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, पठानकोट: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शहीद मक्खन ¨सह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी, पठानकोट की ओर से जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी के चेयरमैन-कम जिला एवं सैशन जॅज तेज¨वद्र ¨सह उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि की ओर से ज्योति प्रज्जवलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने तंबाकू का सेवन न करने का संदेश दिया। जिला एवं सेशन जॅज तेज¨वद्र ¨सह ने विद्यार्थियों को नशों के विरुद्ध जागरूक किया और उन्हें नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देश अनुसार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान व बीमारियों के प्रति जागरूक करना हैं। इस मौके पर जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी, पठानकोट की सचिव सीजेएम अमनदीप कौर चाहल, सुनीता शर्मा, राजीव मेहता, र¨जद्र ¨सह, रमा शर्मा, अनिता रानी, बृज आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *