गांव घियाला में कांग्रेस के जरनल सेक्रेटरी संजीव कुमार और ब्लॉक प्रधान कपिल शर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमित विज उपस्थित हुए। इस दौरान विधायक अमित विज ने लोगों के घर जाकर लोगों का अभिनंदन किया। गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों व फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घियाला की ¨प्रसिपल कमलदीप कौर की ओर से भी विधायक का स्वागत किया। उन्होंने विधायक को बताया कि स्कूल में साइंस विषय न होने के कारण बच्चों को तीन किलोमीटर दूर नंगल में जाना पड़ता है। विधायक विज ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि स्कूल में जल्द साइंस विषय की सुविधा शुरू करवाई जाएगी।
उसके बाद घियाला के कम्युनिटी हाल में लोगों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान लोगों को विधायक को मांगों संबंधी एक मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर जेई सचिन, एसडीओ पंचायत विभाग केशव शर्मा, सिविल सर्जन नरेश कांसरा, डॉ. भू¨पद्र ¨सह, बब्लू, नंगल चौकी इंचार्ज सु¨रद्र, थाना प्रभारी सदर गुर¨वद्र ¨सह पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे।