सरकारी प्राइमरी स्कूल बुंगल में हेड टीचर लक्ष्मी स्वरूप की अध्यक्षता में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। प्राइमरी स्कूल की चौथी कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से 5वीं कक्षा के बच्चों को विदायी पार्टी दी गई। इसमे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
बच्चों ने कविता, देश भक्ति गाने, ग्रुप डांस व भंगड़ा पेश किया। हेड टीचर लक्ष्मी स्वरूप ने बच्चों को लगन व मेहनत से पढाई करने के लिए प्रेरित किया। उषा देवी, सुनीता देवी, विपन कुमारी, गीतांजलि, मेहक, मीनाक्षी, लवप्रीत, गुरमीत, राखी, जश्न, मनीष, हरीश, सुखप्रीत, रविन्द्र आदि उपस्थित थे।
wow dekh k apna bachpan yaad aa gya sare bache bht cute lag re hai