लायंस क्लब पठानकोट की ओर से प्रधान संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन योगी सेठ तथा संतोष सेठ उपस्थित हुए।
इन्होंने क्लब सदस्यों के साथ मिलकर एक जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी के लिए पूरा खर्च उठाया तथा उसे शादी के लिए सामान भेंट किया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता तथा योगी सेठ ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा के लिए कार्य करना है। जिसके तहत क्लब की तरफ से समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जाते हैं।
इसी के तहत ही उनके द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी करवाने का बीड़ा उठाया गया है। जिसके चलते उनकी शादी में पूरा खर्च उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके यह सामाजिक प्रोजेक्ट आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर जीएस सेठी, पीआरओ राजीव खोसला, विजय पासी, राकेश अग्रवाल, जनक ¨सह, सोनाली गुप्ता आदि उपस्थित थे।
