मेडिकल कैंप में 408 मरीजों की जांच कर दवाई दी

पठानकोटविकास मंच और विश्वकर्मा सभा पठानकोट की ओर से चिंतपूर्णी मेडिकल कालेज और अस्पताल के डाक्टरों के सहयोग से सुपर बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया। विश्वकर्मा सभा अध्यक्ष और पूर्व इनकम टैक्स अफसर देवराज सलगोत्रा और मंच अध्यक्ष दिनेश मौदगिल की अगुवाई में लगाए कैंप में कारपोरेटर और मंच चेयरमैन नरेन्द्र काला ने कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में डा.अशोक ढिल्लों, सर्जन डा. अक्षय चादक, बच्चों के माहिर डा. राजीव जसरोटिया, दांतों के माहिर डा. अंबिका ठाकुर, नाक, कान और गले के माहिर डा. पुनीत पराशर, हड्डी रोगों के माहिर डा. साहिल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रेणु जमवाल, फिजियोथैरेपी स्पेशलिस्ट डा. वरुण ने 408 मरीजों का चेकअप किया और दवाई दी गई। मौके पर डा. आरसी शर्मा, पीआरओ दौलत राम, परीक्षक कुमार, अमरनाथ ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर कैशियर अर्जुन कुमार, सभा सचिव नरेन्द्र कुमार, हैप्पी कुमार, मनोहर सिंह, योगेश कुमार, गौरव शर्मा, मास्टर राम लुभाया, राकेश महाजन, राजेश गुप्ता, संजय शर्मा, विपिन कुमार, मनोहर लाल, डा. राज ठकुराल मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/M1XSwo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *