महाराणा प्रताप स्कूल में किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, सुजानपुर (पठानकोट) : महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनवाल में चेयरमैन अवतार ¨सह कोहाल व मैनेजर अनुराधा कोहाल में पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण किया गया। स्कूल के बच्चे एकनूर ने पौधा लगाकर इस अभियान को शुरू किया। चेयरमैन अवतार ¨सह ने बच्चों को पौधों का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि पौधे वातावरण में फैले प्रदूषण को ठीक करते हैं। इनसे हमें फल व छाया मिलती हैं, पौधे वर्षा लाने में सहायक हैं। पर्यावरण सरंक्षण के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिंए। बच्चों ने प्रण लिया कि वह अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएंगे। मौके पर मैनेजर अनुराधा कोहाल, ¨प्रसिपल चमन लाल सैनी, मोहन ¨सह, वरिन्द्र ¨सह, सुनील पठानिया, हरजीत कौर, शोमिता, वर्षा, नेहा, बलविंद्र कौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *