भुक्की सहित दो गिरफ्तार

नशे के खिलाफ चलाए अभियान में 2 मार्च को सायं पुलिस पार्टी ने रावी दरिया के समीप गांव बेहड़ी बुजुर्ग में एएसआइ इंद्रजीत, एएसआइ दिलबाग ¨सह के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान 12 किलों 200 ग्राम भुक्की समेत एक औरत व एक व्यक्ति को दबोचा है।

आरोपियों की पहचान कमलजीत ¨सह निवासी जालंधर व जसप्रीत कौर निवासी जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

1 thought on “भुक्की सहित दो गिरफ्तार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *