भट्ठा मालिकों के खिलाफ लेबर ने दिया धरना, डीसी को सौंपा मांग पत्र

जागरण टीम, पठानकोट/ सरना : भट्ठा मालिकों की ओर से मजदूरों की मांगों न मानने के रोष स्वरुप मंगलवार को जिला पठानकोट के अधीन आते विभिन्न भट्ठा मजदूरों ने एक दिन का अवकाश लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। यूनियन के जिला प्रधान कामरेड जसवंत ¨सह तथा वाइस प्रधान कर्ण ¨सह के नेतृत्व में आयोजित धरने में समूह मजदूरों ने अपने हकों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधान कामरेड जसवंत ¨सह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मांगों संबंधी डीसी को मांग पत्र सौंपा।
लाल झंडा पंजाब भट्ठा लेबर यूनियन के जिला महासचिव कामरेड शिव कुमार ने कहा कि भट्ठा मालिकों की ओर से सर्दी के सीजन में भट्ठों पर काम करते मजदूरों के साथ किए गए समझौते के तहत मजदूरी नहीं दी। इसी रोष स्वरुप आज समूह भट्ठा लेबर ने एक दिन की छुटटी लेकर अपना विरोध जताया है। रैली को सीटीयू पंजाब के सचिव कामरेड नत्था ¨सह, भटठा लेबर यूनियन नेता कामरेड जसवंत ¨सह बुटटर, कर्ण ¨सह वरसालचक्क, मुनीष कुमार, जय कुमार, प्रीतम चंद, कामरेड लाल चंद कटारुचक्क, मास्टर सुभाष शर्मा, दलबीर ¨सह, जनक कुमार, हरजिन्द्र ¨सह बिट्टू, देव राज व नरोत्तम ¨सह पठानिया आदि मौजूद थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *