शहीदमक्खन सिंह गर्ल्ज स्कूल में दि ओल्ड स्टूडैंट्स एसोसिएशन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पठानकोट का द्विवार्षिक चुनाव करवाया गया। चुनाव की प्रक्रिया को प्रारम्भ करते हुए रिटर्निंग अफसर ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु नांमांकन पत्र मांगे लेकिन इस पद के लिए कोई अन्य दावा प्रस्तुत होता देख कर सदन में उपस्थित अधिकांश सदस्यों ने सर्वसम्मति से रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी बीडी शर्मा के नाम को प्रस्तावित कर दिया।
इससे रिटर्निंग आफिसर ने बीडी शर्मा को वर्ष 2016-2018 के कार्यकाल के लिए एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित कर दिया। प्रिजाइडिंग अफसर प्रोफेसर अशोक चक्रवर्ती तथा रिटर्निंग आफिसर एडवोकेट रमन पुरी की देखरेख में नव-निर्वाचित प्रधान ने इसके लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिलाया कि वह अपने संपूर्ण कार्यकाल में सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के संविधान के तहत सेवाकार्यों को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे। बता दें, प्रधान बीडी शर्मा एसोसिएशन के वर्ष 1990 से 1996 तक संस्थापक प्रधान रहे हैं इसके बाद वह वर्ष 2012-2016 के कार्यकाल दौरान से भी बतौर प्रधान अपनी एसोसिएशन को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चुनाव की प्रक्रिया से पहले महासचिव बीआर गुप्ता कोषाध्यक्ष कमल पंत ने अपने गत कार्यकाल का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया तद्पश्चात प्रधान ने समूची कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।
इस अवसर पर विजय शर्मा, आनंद शर्मा, जोगिंद्र शर्मा, जुगल शर्मा, योगराज, सुशील मैहता, बी भास्कर, सतपाल गुप्ता, सुदर्शन वर्मा, अवतार अबरोल, विनोद मैहता, जसबीर संधु, नवदीप शर्मा, सुरेंद्र महाजन, एससी गुप्ता, नरेंद्र काला, बलदेव शर्मा, सतब्रत शर्मा, एसएस परमार, हरजीत सिंह, ठाकुर राज सिंह, एससी मनचंदा, रमेश कुमार, तिलकराज शर्मा, राजीव मैहता, एमएन गुप्ता, अशोक अग्रवाल सहित कईं अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/ZLHDtn