पठानकोट के डलहौजी रोड स्थित नेता जी मार्किट में एक दुकानदार की ओर से नियमों को ताक पर रखकर दुकान की दीवार तोड़ी जा रही है। दुकान के मालिक का कहना है कि उनकी दुकान की दीवार के साथ एक पीपल का पेड़ उगा हुआ है, जो दुकान कर दीवार को नुकसान पहुंचा रहा है।
इस कारण वह अपनी दुकान की दीवार तोड़कर नई दीवार लगा रहा है। जब दुकानदार को इस दीवार को तोड़ने संबंधी नगर सुधार ट्रस्ट की परमिशन के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि दीवार तोड़कर नई दीवार लगानी है ऐसे में नगर सुधार ट्रस्ट से उसने कोई अनुमति नहीं ली है।
ऐसे में अगर दीवार तोड़ने के दौरान अन्य दुकानों को कोई नुकसान पहुंचता है या इमारत गिरती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
नगर सुधार ट्रस्ट के एक्सईएन सतपाल का कहना है कि उनकी तरफ से नेता जी मार्केट में किसी कोई दुकान की दीवार तोड़ कर नई दीवार लगाने की कोई परमिशन नहीं दी गई है। अगर कोई दुकान की दीवार तोड़ कर नई दीवार लगा रहा है तो वह गल्त है। वह सोमवार को मौका देखकर कार्रवाई करेंगे।