फतेहगढ़ में सरपंच समेत कई परिवार आप में शामिल

विधानसभा हल्का पठानकोट के गांव फतेहगढ़ में एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के भूतपूर्व सैनिक विंग के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अशोक डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गांव के सरपंच, लंबरदार और कुछ परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

इस मौके पर कर्नल डोगरा ने कहा कि पंजाब के बिगड़े हालात सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बननी जरूरी है। राज्य में अकाली-भाजपा सरकार ने युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि सरकार बनते ही पंजाब को नशामुक्त कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में डाॅ. कश्मीर, तरसेम लाल सरपंच, पूर्व सरपंच परमजीत, मनोहर लाल, ध्यानचंद, ममता, अमरजीत कौर, लाल रानी, नीलम प्रमुख थे। इस मौके पर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की शपथ ली। कार्यक्रम में रविन्द्र भल्ला, सुनीता, अश्वनी, राजकुमार, अजय महाजन, सार्थक, ममता, विमला और संजय सलारिया मौजूद थे।

SOURCE: goo.gl/qzxYF8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *