वीरवार को जिला शिक्षा विभाग की टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर कैंट का दौरा कर पक्षी बचाओ प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। जिला साइंस सुपरवाइजर स्वतंत्र कुमार की अगुआई में किए गए दौरे में टीम ने स्कूल में पक्षियों के लिए बनाए गए घोसलों को चेक किया।
स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण में पौधों के साथ-साथ पक्षियों का भी अहम रोल है। पक्षियों और पशुओं के कारण ही पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। लेकिन मौजूदा आधुनिक दौर में पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं और कई विलुप्त होने की कगार पर हैं।
उन्होंने कहा कि मशीनी युग में पर्यावरण को हर तरफ से नुक्सान हो रहा है और इसे बचाने की जिम्मेदारी मनुष्य की है। इसी प्रेरणा के साथ पक्षी बचाओ प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
जिसके तहत स्कूलों में पक्षियों को शेल्टर देने के लिए घोंसले बनाए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पक्षियों को बचाया जा सके। इस दौरान स्कूल एडीईओ अरुण कुमार, ¨प्रसिपल राममूर्ति शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज हरेश सैनी, विकास धवन, सुच्चा ¨सह आदि मौजूद थे।
vadiya kam hai mgr koi esnu kre b taan , ethe sirf akhvar de front te photo lagaan lei kita ja rea hai eh sab