शहरकी प्रॉमिनेंट महिलाओं की ओर से ‘आओ सब मिलकर काम करें’ के तहत राज्य के विकास के लिए प्रदेश स्तरीय पंजाब वूमेन एसोसिएशन का गठन किया गया। इसकी चेयरपर्सन समाज सेविका अमिता शर्मा को बनाया गया है। एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पहला कार्यक्रम करवाया गया। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन अमिता शर्मा ने की। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा अपनी सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थाओं की अध्यक्षों को शामिल किया गया।
इसमें वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की आशा भगत को अध्यक्ष, हिंदू सुरक्षा समिति की सुधा शर्मा को चीफ पैट्रन, गोरखा महिला परिषद की अनीता आले को चीफ एडवाइजर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रभा महाजन को उपप्रधान, खत्री महिला संगठन की चित्रा पुरी को महासचिव, सुजाता शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान अमिता शर्मा ने कहा कि हमारी एसोसिएशन का उद्देश्य है कि एक ही मंच पर सभी समाज की महिलाएं एकत्रित होकर विकास के लिए कार्य करें। हमारा प्रयास है कि पंजाब की 9 से ज्यादा संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा जाए। प्रधान आशा भगत ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा अगला कार्यक्रम 27 जुलाई को होगा, जिसमें प्रदेश भर की महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा। डीसी अमित कुमार इस समागम का शुभारंभ करेंगे। हमें आशा है कि प्रशासन भी एसोसिएशन को सहयोग देगा।
प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी देती महिलाएं।
SOURCE: goo.gl/QQ4S3B