एसएसपी पठानकोट विवेकशील के दिशार्निदेश पर नशे पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
जिसके चलते सोमवार को सुजानपुर के प्रेम नगर, पुल नंबर चार, बाग वाली माता रोड पर सुबह 7 से 9 बजे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी (डी) लखवीर ¨सह, डीएसपी कृपाल ¨सह, एसएचओ शाहपुरकंडी कृष्ण कुमार, एसएचओ सुजानपुर हरकृष्ण ¨सह ने संयुक्त रूप से शामिल थे। एसपी (डी) लखवीर ¨सह ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंटर ¨सह ने प्रांत में नशे के खात्मे हेतु ठोस कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि ्रसुजानपुर में लगातार खुले में शराब पिलाने और शराब के ठेकों के अतिरिक्त कई लोगों द्वारा गैरकानूनी तरीके से खुली शराब बेची जा रही है।
इसके अतिरिक्त सुजानपुर में चिट्टे का कारोबार भी जोरों पर चल रहा है, जिसकी चपेट में ज्यादतर कम उम्र के नौजवान आ रहे हैं जो इस नशे की दलदल में धंस कर अपने जीवन को अंधकार में धकेल रहे हैं।
इसके लिए उनके अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी के चलते एसएसपी पठानकोट विवेकशील के दिशानिर्देश पर सुजानपुर के संदिग्ध इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे पर नकेल कसने के लिए भविष्य में भी ऐसे कदम उठाते रहेंगे।
gud work done bye sujanpur police .