पठानकोट | शहरके ढांगू पीर के प्रसिद्ध मंदिर माता फुल्लां वाली की ओर से प्रमुख बाबा सुनील की देखरेख में धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया। प्रमुख बाबा सुनील बाबा ने बताया कि सुबह गुरु पूजा (व्यास पूजा) सत्संग कर विशाल भंडारा लगाया और को प्रसाद बांटा गया। धार्मिक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते पंडित दीपक कर्ण महाजन ने संयुक्त रूप में बताया कि मौके पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल विशेष रूप से सम्मिलित हुए और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अमित कुमार, विशाल, कमल शर्मा, शंकी, रवि महाजन अंकुर, सूरज सैनी मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/6gQnTv