जीएसटी से डरने की जरूरत नहीं

क्लाथ मर्चेट एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने प्रधान भारत महाजन के नेतृत्व में ईटीओ मधुसूदन से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने बताया कि कपड़े पर पहले कोई टैक्स नहीं था लेकिन अब जीएसटी के बाद कपड़ा व्यापारियों में कई तरह की टैक्स को लेकर आशंकाएं हैं। ईटीओ मधुसूदन ने कपड़ा व्यापारियों की सभी शंकाओं को दूर करते हुए कहा कि इसमें कोई घबराने या डरने की बात नहीं, यह बहुत सरल प्रक्रिया है। जीएसटी अप्लाई के बाद साधारण नम्बर मिल जाता है। कुछ दिनों बाद परमानेंट नम्बर मिल जाता है। वार्षिक 20 लाख का कारोबार करने वाले व्यापारियों को जीएसटी नम्बर की कोई जरूरत नहीं है।
प्रधान भारत महाजन ने कहा कि कपड़ा व्यापारी देश स्तर पर जीएसटी के विरोध में रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। शीघ्र ही उनकी केन्द्र के साथ बैठक होने वाली है, उसके बाद भी शायद कोई निर्णय कपड़ा व्यापारियों के पक्ष में आए। इस मौके पर राज कुमार, नरेन्द्र महाजन, राजेन्द्र तुली, विपिन महाजन, कुलदीप महाजन, राजीव सेठ, कमल शर्मा, राजीव, मनीष महाजन, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य दीपक, रोहित, अभिलाष भी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *