जिले के तीनों हलकों के मतों की गणना

जिला पठानकोट के तीनों विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना 11 मार्च को एसडी कॉलेज में होगी। उक्त जानकारी जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी पठानकोट अमित कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला के तीनों रिटर्निग अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीनों रिर्ट¨नग अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने-अपने हलके की मतगणना के कार्य को यकीनी बनाने के लिए लगातार चुनावी कर्मचारियों से संपर्क रखें। इसके अलावा वह अपने स्तर पर सभी कार्यों को चेक करें।

उन्होंने कहा कि मतगणना करने व करवाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विशेष कार्ड बनाए जा रहे हैं जो एक-आध दिन में वितरित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, कई अधिकारियों व कर्मचारियों को यह कार्ड वितरित भी कर दिए गए हैं।

बैठक में पठानकोट के रिटर्निग अफसर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, भोआ के रिटर्निग अफसर एडीसी गुरप्रताप ¨सह नागरा, सुजानपुर के रिटर्निग अफसरी एसडीएम धार कलां गुरजीत ¨सह, सहायक कमिश्नर जनरल अशोक कुमार शर्मा, डीएसपी कुलदीप ¨सह व कानूनगो सर्बजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

1 thought on “जिले के तीनों हलकों के मतों की गणना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *