पठानकोट : लापरवाही दिखाने वाले पेट्रोल पंप मालिक सावधान। डीसी के निर्देशानुसार जिला पठानकोट के जिन पेट्रोल पंपों पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं उन पर होगा शिकंजा टाइट। बातचीत में जिलाधीश नीलिमा ने कहा कि विगत माह पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोल पंप मालिकों को यह हिदायतें दी गई थी कि कोई भी ऐसा पेट्रोल पंप न हो जहां पर सीसीटीवी कैमरा न लगा हो। उन्होने बताया कि इसी कडी के तहत अब जिला अधिकारियों द्वारा जिला पठानकोट के अधीन पड़ते विभिन्न पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जायेगी। पता लगाया जाएगा कि किस पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगा है और किस पर नहीं। उन्होंने कहा कि जिस पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है उक्त पेट्रोल पंप मालिक पर शिकंजा टाइट किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वह पेट्रोल पंपों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की जांच करें और रिपोर्ट तैयार करें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा ढांगू रोड पीर बाबा चौक, डलहौजी रोड व एपीके रोड पर लगायी गई यैलों लाइन को ध्यान में रखते हुए कहा कि लोगों को चाहिए कि वह ट्रैफिक नियमों की पालना करें। उन्होने कहा कि वाल्मीकि चौक के निकट बने सिटी कंप्लेक्स में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। इस लिए लोग इस सुविधा का लाभ उठाये और वहां पर अपनी गाड़ियों को पार्क करें। उ
इस अवसर पर उन्होने माल अधिकारियों, अदालतों तथा तकसीम के केसों की प्रगति, माइ¨नग संबंधी मानिट¨रग कर, मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास गुरप्रताप ¨सह नागरा, एसडीएम पठानकोट डाक्टर अमित महाजन, जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी जसवंत ¨सह ढिल्लों, डीएसपी रणजीत ¨सह, लोक संपर्क अधिकारी रामलुभाया भी थे।