जागरूकता कैंप लगाकर बैंक लोगों को स्कीमों से अवगत करवाएं

जिला पठानकोट के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रत्येक बैंक की शाखा की ओर से प्रत्येक माह अपने अधीन आते क्षेत्र में जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को चलाई जा रही स्कीमों से अवगत करवाएं तथा इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह अपनी कार्यशैली की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन के कार्यालय में भेजी जाए। यह बात जिलाधीश अमित कुमार ने स्थानीय मलिकपुर में बनाए जिला प्रबन्धकीय काम्पलेक्स के मी¨टग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधीश अमित कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक आफ इंडिया पठानकोट की ओर से सामाजिक कार्यों में अपना अहम सहयोग दिया जा रहा है। एसबीआई की ओर से जिला प्रबन्धकीय काम्पलेक्स में 50 बड़े डस्टबिन तथा जिला पठानकोट के लोगों के लिये एक एम्बुलेंस दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों को भी चाहिये कि वह जिला पठानकोट में किये जा रहे सामाजिक कार्यों मे अपना सहयोग दें। उन्होंने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को हिदायतें करते हुए कहा कि बैंकों द्वारा लोगों के लिये चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं ताकि लोग इन योजनाओं से लाभ प्राप्त कर सकें। प्रत्येक शाखा अपनी साप्ताहिक कार्यशैली की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें।

बैठक में सहायक कमिश्नर जनरल अशोक कुमार,गुरप्रताप ¨सह नागरा,राजेश गुप्ता चीफ लीड जिला मैनेजर तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

1 thought on “जागरूकता कैंप लगाकर बैंक लोगों को स्कीमों से अवगत करवाएं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *