जिला पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी की हिदायतोनुसार थाना कानवां की पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुदेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत दिनों सोहन लाल पुत्र दर्शन लाल ने पुलिस को चोरी होने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसमें सोहन लाल ने बताया कि चोर उनके घर से एक एल.सी.डी, गैस सिलैंडर, एक प्रैस, कुछ स्वर्णाभूषण व नकद राशि लेकर फरार हो गए है। जिसके चलते पुलिस पार्टी ने पीडि़त सोहन लाल द्वारा दी गई चोरी की शिकायत पर जांच करते हुए सुरिन्द्र कुमार पुत्र सुरजीत कुमार निवासी गांव दोदवा दीनानगर, आनंद किशोर पुत्र मुंशी राम निवासी सराईं मोहल्ला पठानकोट को गिरफ्तार किया, जबकि विशाल निवासी जालंधर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी द्वारा उक्त पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी के सभी सामानों, 2500 रुपए की नकदी एवं स्वर्णभूषणों को बरामद कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे चोरी के ओर भी खुलासे हो सके।
