गलियों-नालियों के निर्माण का उद्घाटन
शनिवार को गांव उच्चा थड़ा मे गांव के सरपंच ठाकुर आंचल ¨सह की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हलका सुजानपुर के विधायक और पंजाब सरकार के डिप्टी स्पीकर के उपस्थित होकर गली-नालियों और गांव के एक तरफ बड़ी ड्रेन की ऊसारी के कार्य का नींव पत्थर रखा। डिप्टी स्पीकर दिनेश ¨सह बब्बू ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिये बचनबद्ध हैं, क्षेत्र के हर गांव का विकास करवाना उनका पहला कर्तव्य हैं।
इस मौके पर भजपा धार मंडल के अध्यक्ष डाक्टर भोपाल ¨सह, मेंबर पंचायत प्रवीन कुमार शर्मा, मेंबर पंचायत सुदर्शना देवी, मेंबर पंचायत करतार ¨सह, मेंबर पंचायत सोम राज, जसवंत ¨सह, राज कुमार, ठाकुर मदन ¨सह, प्रकाश चंद नंबरदार, ठाकुर सुरजीत ¨सह, लवली, ठाकुर राजेश ¨सह आदि मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/RMdcg7