पुराना शाहपुर रोड स्थित खत्री भवन में सभा द्वारा चलाए जा रहे कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षा लेने वाली छात्राओं को खत्री सभा ने प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रधान रामपाल भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपन कोर्स कंप्लीट कर चुकी 15 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान महासचिव संजय आनंद व चीफ कोषाध्यक्ष राजेश पुरी ने बताया कि खत्री सभा का कंप्यूटर सेंटर 150 मान्यता प्राप्त है।
यह प्रमाण पत्र सरकारी विभागों में अप्लाई करने के लिए भी मान्य है। इस मौके पर प्रधान रामपाल भंडारी, महासचिव संजय आनंद, चीफ कोषाध्यक्ष राजेश पुरी, डायरेक्टर आदेश स्याल, विजय पासी, पीआर पासी, एनपी धवन, वीरेंद्र पुरी, सुरेंद्र वडेहरा, अवतार अबरोल के अतिरिक्त अन्य भी थे।