जिला बा¨क्सग एसोसिएशन पठानकोट की ओर से दूसरी इलाइट स्टेट बा¨क्सग चैंपियनशिप का आयोजन 9 से लेकर 11 सितम्बर तक कबाड़ यूनियन धर्मशाला पठानकोट में किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप की शुरूआत जिलाधीश नीलिमा द्वारा की जायेगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जिला बा¨क्सग एसोसिएशन की प्रधान श्री मति किरण कोहली ने जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स मलिकपुर पठानकोट में जिलाधीश नीलिमा द्वारा चैंपियनशिप के कार्ड का विमोचन करने के दौरान दी।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में 300 खिलाडियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस प्रकार की प्रतियोगिता जिला भर में पहली बार आयोजित की जा रही है। जिसका शुभारंभ हलका विधायक अमित विज द्वारा तथा समापन जिलाधीश नीलिमा, एसएसपी विवेक सोनी द्वारा किया जायेगा।
खिलाडियों के रहने व खान-पान की व्यवस्था एसोसिएशन द्वारा की गई है। इस मौके पर उपप्रधान हरजीत ¨सह काला, शीतल बाजवा, हरप्रीत ¨सह, सुरेंद्र साही, कमल कुमार, राजेंद्र बाजवा, सुनील महाजन, जसप्रीत ¨सह व नरेंद्र पाल भी थे।