जय बाबा ख्वाजा पीर वेलफेयर सोसायटी की तरफ से मोहल्ला पिपलां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक शाम राधाजी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बाबा विनोद कुमार बूटी शाह व सोसायटी अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में करवाए गए धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान मोनू नीलकंठ महादेव पार्टी, जालंधर व वीशू एंड पार्टी, जालंधर के कलाकारों की तरफ से भगवान श्रीकृष्ण-राधा-कृष्ण, भगवान भोले नाथ की झांकियां व भजन प्रस्तुत की गई। भक्त इन भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए।
कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चलता रहा। इस मौके पर बंटी मैहरा, जोगी, गौरव, लखवीर, जीवन, हैरी, बचन, कमल, आशीष आदि उपस्थित थे।