इन्नरव्हील क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष का ताजपोशी समारोह करवाया

पठानकोट | इन्नरव्हीलपठानकोट की नवनियुक्त अध्यक्ष रचना त्रेहन के पदभार संभालने के उपलक्ष्य में बुधवार को क्लब की ओर से ताजपोशी समारोह करवाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रचना त्रेहन ने अपनी टीम के साथ वर्ष 2016-17 का कार्यभार संभालते हुए सामाजिक कार्य करने हेतु शपथ ली। कार्यकारिणी की नई टीम में सुनीता खोसला को सचिव, सरोज पुरी कोषाध्यक्ष, अंजू त्रेहन आईएसओ निधि गुप्ता को एडिटर मनोनीत किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मिनल घई वंदना गुप्ता, पायल डावर, पूनम, अंबिका, नीना त्रेहन, नीता मेहता, अनीता अग्रवाल, शरनजीत, सिम्मी, कनिका, नताशा, रिम्पी चोपड़ा, वनिता आदि मौजूद रहे।

SOURCE: goo.gl/3GL0Cg

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *